बड़ी खबर : भोजपुर पुलिस को क्रिमिनल ने दिया चैलेंज, थाना से 50 मीटर की दूरी पर एक शख्स को मारी गोली

बड़ी खबर : भोजपुर पुलिस को क्रिमिनल ने दिया चैलेंज, थाना से 50 मीटर की दूरी पर एक शख्स को मारी गोली

ARA : बिहार में अपराधियों के सामने पुलिस बौना साबित हो रही है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है आरा से जहां बेखौफ अपराधियों ने भोजपुर पुलिस को खुली चुनौती दी है. अपराधियों ने थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर एक शख्स को गोली मार दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. 


मिठाई नहीं देने पर अपराधी ने मारी गोली
वारदात जिले के उदवंतनगर थाना इलाके की है. जहां थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. मिली जानकारी के मुताबिक गोली लगने के कारण युवक गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. उसकी पहचान गुड्डू सिंह के रूप में की गई है. जो एक मिठाई दुकानदार बताया जा रहा है. जख्मी युवक के चाचा के लड़के मुरारी सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले भपौली गांव का रहने वाला दारा यादव दुकान पर मिठाई मांगने आया था. मिठाई नहीं रहने के कारण उनको मिठाई नहीं दी गई. आज दबंग दारा यादव ने गोली मार दी. 


वारदात की सूचना मिलते ही फौरन पुलिसवाले मौके पर दौड़ते हुए पहुंचे. उन्होंने जख्मी हालत में गुड्डू को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. उदवंतनगर थानेदार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. जख्मी के परिजनों ने दारा यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस आरोपी दारा यादव की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.