ARA : बिहार में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है. आरा में अपराधियों ने सामने भोजपुर पुलिस ने सरेंडर बोल दिया है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है आरा से जहां बेखौफ अपराधियों ने एक शख्स को गोली मार दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात नवादा थाना इलाके की है. जहां जवाहर टोला में अपराधियों ने सरेआम एक शख्स को गोली मार दी. गोली लगने के कारण युवक गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जख्मी युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है. डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं. जख्मी युवक की पहचान नवादा थाना इलाके के जवाहर टोला मोहल्ले ले रहने वाले लक्ष्मण पासवान के बेटे अमित पासवान के रूप में की गई है.
वारदात की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. बता दें कि आरा नवादा थाना के इलाके में आये दिन अपराधी वारदात को अंजाम देते रहते हैं. हाल ही में बीते 18 नवंबर को अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. आम लोगों की जान की सुरक्षा को लेकर भोजपुर पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.