ARA: भोजपुर जिले में अपराधियों का तांडव जारी है. आज फिर अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी. गोली लगते ही एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
एक घायल शख्स को गंभीर स्थिति में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. यह घटना नारायपुर की है. घटना के बाद नाराज लोगों ने सड़क को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक का नाम हरि जी है. वही, घायल का नाम धनंजय कुमार है. दोनों का नारायपुर बाजार में ही दुकान है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची मामले की जांच में जुट गई. कई पुलिस पदाधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हुए है. अपराधियों ने क्यों गोली मारी अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. बता दें कि भोजपुर जिले में अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे है. रोज इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे है. फिर भी पुलिस कुछ कर नहीं पा रही है.