आरा में 10 लाख रुपये की हेरोइन बरामद, पुलिस ने एक तस्कर को दबोचा

आरा में 10 लाख रुपये की हेरोइन बरामद, पुलिस ने एक तस्कर को दबोचा

ARA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है आरा से जहां भोजपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने 10 लाख रुपये की हेरोइन बरामद की है. छापेमारी में पुलिस के हत्थे एक तस्कर को भी अरेस्ट किया है. गिरफ्त तस्कर से पूछताछ की जा रही है. 


घटना भोजपुर जिले के बिहिया थाना इलाके के वरूणा गांव की है. जहां बिहिया थाना की टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने तकरीबन 10 लाख रुपये की हेरोइन के साथ एक शख्स  को अरेस्ट किया है. पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना मिली थी कि एक शख्स हेरोइन की तस्करी में शामिल है. पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए उस शख्स को अरेस्ट कर लिया. 


बिहिया थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्त युवक के पास से  295 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है. गिरफ्त युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है. पुलिस उससे पूछताछह कर रही है. उसने पुलिस को बताया कि वह हेरोइन को बेचने के लिए आया था.