आरा बैंक डकैती में बड़ा खुलासा, पटना से कुख्यात बोतल महतो समेत 5 लोग अरेस्ट, रुपये भी बरामद

आरा बैंक डकैती में बड़ा खुलासा, पटना से कुख्यात बोतल महतो समेत 5 लोग अरेस्ट, रुपये भी बरामद

ARA: आरा के नवादा थाना अंतर्गत दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 30 लाख की डकैती का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एसआइटी की टीम ने बुधवार की देर रात पटना और छपरा में छापेमारी करते हुए सोनपुर से कुख्यात बोतल महतो सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. 

गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से पुलिस ने बैंक से लूटे गए दो लाख रुपये भी बरामद किए हैं. पकड़े गए सभी आरोपी पटना और बक्सर के रहने वाले बताए जा रहे हैं, पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है. 

बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किया गया बोतल महतो मूल रुप से भोजपुर के गड़हनी थाने का रतनाढ़ का रहने वाला है. उसपर जिले में कई मामले दर्ज हैं. हाल ही में वह जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया था. शुरूआती जांच में पुलिस उसे ही मास्टरमाइंड मान रही है.