1st Bihar Published by: Dheeraj Kumar Updated Sun, 27 Dec 2020 02:31:10 PM IST
- फ़ोटो
JAMUI : जमुई जिले में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो गए हैं. आये दिन किसी न किसी बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी फरार हो जाते हैं. ताजा मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र के लछुआर स्थित कुंड घाट के पास का है जहां कुछ अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को जिंदा जला दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
शव की पहचान लखीसराय जिले के घोसवारी थाना क्षेत्र के निवासी अधीन सैनी के बेटे रविंद्र सैनी के रूप में की गई है. वहीं पुलिस को घटनास्थल से 30 फीट की दूरी पर एक TVS मोपेड बाइक बरामद हुई है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है.
मौके पर पहुंचे एएसपी अभियान सुधांशु कुमार, जमुई एसडीपीओ राकेश कुमार, सिकंदरा थाना अध्यक्ष, सीआरपी और एसएसबी के जवान भारी मात्रा में पहुंचकर घटनास्थल की जांच कर रहे हैं.