अपराधियों ने RJD नेता के बेटे को मारी गोली, काउंटिंग से पहले बड़ी वारदात

अपराधियों ने RJD नेता के बेटे को मारी गोली, काउंटिंग से पहले बड़ी वारदात

SAMASTIPUR : मतगणना से एक दिन पहले अपराधियों ने समस्तीपुर के ताजपुर से जिला पार्षद मंजू देवी के पुत्र पिंटू पर गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर खुली चुनौती दे दी है. जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने समस्तीपुर के मुसरीघरारी थानांतर्गत गंगापुर गांव में पिंटू को गोली मार दी. घटना से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया. 


घटना के बाद लोग अपनी दुकान बंद कर भाग निकले. स्थानीय लोगों द्वारा उसे तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन गंभीर स्थिति देखते हुए डाक्टर ने उसे पटना रेफर कर दिया है. विदित हो कि कुछ महीने पहले ही पिंटू की मां जिला परिषद सदस्य मंजू देवी को भी अपराधियों ने गोली मार दी थी. लेकिन इलाज के बाद उनकी जान बच गई थी. 


कहा जाता है कि इलाके के ही कुछ दबंगो द्वारा पुरानी रंजिश के कारण बार बार जानलेवा हमला किया जा रहा है. इस घटना के बाद भाकपा माले ताजपुर के प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रभात रंजन गुप्ता, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, बंदना सिंह आदि ने भी घटना की निंदा करते हुए जांच कर जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.