Bihar News: बिहार में पर्यटकों को अब यह विशेष सुविधा देगी सरकार, आजादी के साथ मिलेगा शानदार VVIP ट्रीटमेंट 200 रुपये देकर पप्पू यादव ने बच्चे से लगवाये नारे, मासूम बोला-पप्पू सर जिंदाबाद, पप्पू यादव जिंदाबाद Bihar News: बिहार के हजारों शिक्षकों को नए साल से पहले सरकार का गिफ्ट, होने जा रहा यह बड़ा काम 23 नवंबर को सहरसा से अमृतसर के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी, रेलवे ने जारी किया पूरा रूट और टाइमिंग सरकार बनने के बाद 25 नवंबर को नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक, बड़े फैसलों की उम्मीद Bihar Minister List: सीएम सहित सभी मंत्रियों के बीच बंट गया विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय ने जारी की अधिसूचना Bihar News: बिहार में 'कैरावैन' से करिए सैर....एक सितारा होटल जैसी मिलेगी सुविधा, 75 KM के लिए लगेंगे इतने हजार रू,जानें.... मिथिला विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में हंगामा: भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्रों का उग्र प्रदर्शन, कई हिरासत में बिहार में गुड़ उद्योग को बढ़ावा: सरकार दे रही 1 करोड़ तक का अनुदान, 25 नवंबर तक करें आवेदन Bihar News : दो दशक बाद CM नीतीश के हाथ से निकला 'गृह विभाग', भाजपा के 'सम्राट' करेंगे क्राइम-कंट्रोल...स्थापित करेंगे कानून का राज
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 17 Nov 2023 07:46:31 PM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI/ NALANDA: लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत आज नहाय खाय के साथ हो गयी है। महापर्व छठ का आज पहला दिन है लेकिन बिहार के बदमाशों में इस महापर्व का खौफ नहीं है। इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के सीतामढ़ी और मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र नालंदा से आ रही है। जहां अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती देने का काम किया है।
सबसे पहले बात सीतामढ़ी की करते हैं जहां अपराधियों ने सब्जी दुकानदार की हत्या चाकू गोदकर कर दी है। घटना बैरगनिया का है जहां पूरे इलाके में इस घटना के बाद से सनसनी फैल गयी है। मृतक की पहचान सोनू सिंह के रूप में हुई है जो बेगूसराय का रहने वाला है। सीतामढ़ी के बैरगनिया में वह सब्जी बेचने का काम करता था। घटना का कारण प्रेम-प्रसंग बताया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू की। मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गयी है जिसके बाद सीतामढ़ी पहुंचे परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुटी है। घटना की हरेक बिन्दुओं की जांच पुलिस कर रही है। वही परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
वही नालंदा के वेना थाना क्षेत्र के अरौत गांव में मामूली बात को लेकर हुए विवाद में गांव के दबंग ने एक युवक के सिर में गोली मार दी। सिर में गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए हरनौत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट कराया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां युवक की हालत नाजुब बनी हुई है।
घायल युवक की पहचान अरौत गांव के निवासी दुर्गा चौहान के 22 वर्षीय पुत्र गोविंद कुमार के रूप में की गई है. घटना के संबंध में घायल युवक के भाई प्रेम कुमार ने बताया कि घर के पास बने मंदिर के पीछे उनका भाई अपने तीन चार दोस्तों के साथ जुआ खेल रहा था। तभी गांव का दबंग हाथ में पिस्तौल लहराते हुए पास आया और हंसी मजाक करते हुए गाली गलौज करने लगा।
जब गाली बकने से मना किया तो उसने भाई पर गोली चला दी। जिससे उसके सिर में गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली मारने वाला मौके से फरार हो गया। इस दौरान इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। वही वेना थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गोलीबारी की घटना की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस अरौत गांव पहुंची और पूरे घटना की जानकारी ली। गोली लगने का आवेदन अभी तक थाने को नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।