SITAMARHI : इस वक्त एक बड़ी खबर सीतामढ़ी से सामने आ रही है. जहां पुनौरा थाना क्षेत्र के गौशाला खैरवा पथ के बीच एक प्रधानाध्यापक को अज्ञात अपराधियो ने गोली मार गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है. जख्मी को इलाज के लिए शहर स्थित निजी क्लिनिक नंदीपत मेमोरियल हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
जख्मी की पहचान खैरवा मीडिल स्कूल के प्रथानाध्यपक रघुनाथ प्रसाद यादव के रूप में की गई है. जख्मी को किसी अंजान शक्स द्वारा अस्पताल में लाया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जख्मी मेजरगंज थाना क्षेत्र के मालिनिया वार्ड 13 निवासी है. जो वर्तमान में नगर थाना क्षेत्र के चकमहिला में रहते है. घटना के कारणों का पता नही चल सका है.
पीड़ित ने बताया कि स्कूल से लौटने के क्रम में बाजपट्टी प्रखण्ड के निमाही गाँव निवासी शिवरतन राय के पुत्र मनीष कुमार ने हमे गोली मारकर जख़्मी किया हैं. मामला एक वर्ष पूर्व से आपसी रंजिश का बताया जा रहा हैं. बता दें की अभी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस की मुस्तैदी कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.