अपराधियों ने 3 स्टूडेंट्स को मारी गोली, हॉस्टल में घुसकर की अंधाधुंध फायरिंग

1st Bihar Published by: Updated Tue, 13 Oct 2020 06:13:11 PM IST

अपराधियों ने 3 स्टूडेंट्स को मारी गोली, हॉस्टल में घुसकर की अंधाधुंध फायरिंग

- फ़ोटो

MOTIHARI :  बिहार में अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है.  खबर मोतिहारी से सामने आ रही है. जहां अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने शहर के राजेंद्र छात्रावास में जमकर गोलीबारी की है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी की है. जहां शहर के  राजेंद्र छात्रावास में जमकर गोलीबारी हुई है. बताया जा रहा है कि अज्ञात अपराधियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. हॉस्टल के अंदर अंधाधुंध फायरिंग की गई है. इस घटना में 3 छात्रों को गोली लगने की बात सामने आ रही है, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


घटना की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची मोतिहारी पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस की ओर से बताया गया है कि मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. पुलिस की ओर से अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.