बिहार : अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर पथराव, थानेदार समेत दो लोग घायल

बिहार : अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर पथराव, थानेदार समेत दो लोग घायल

NALANDA : नालंदा जिले में अपराधी बेख़ौफ़ हो गए हैं. क्राइम रेट घटने की जगह दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. अब तो अपराधियों ने पुलिस को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है. ताजा मामला चण्डी थाना क्षेत्र का है जहां मोसिमपुर गांव में गिरफ्तारी के लिए पहुंची पुलिस पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया. 


बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम मोसिमपुर गांव में अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पहुंची थी तभी कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस को मवेशी चोर बताते हुए हल्ला मचा दिया और पुलिस की टीम पर पथराव कर दिया. पथराव में एक पुलिस अधिकारी समेत दो लोग बुरी तरह घायल हो गए. 


पथराव की इस घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया और उसे अपने साथ थाने ले गई है. इधर घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया है जहां सभी का इलाज चल रहा है.