अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधी गिरफ्तार, जिंदा कारतूस समेत कई हथियार बरामद

अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधी गिरफ्तार, जिंदा कारतूस समेत कई हथियार बरामद

BEGUSARAI : बेगूसराय के नीमा चांदपुरा थाना पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब तीन अपराधियों को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई. यह गिरफ्तारी नीमा चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के परना गांव से की गई है. 


बताया जाता है कि तीनों अपराधी परना गांव में पहुंचकर किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, तभी नीमा चांदपुरा थाना अध्यक्ष शशि कुमार को इस बात की भनक लगी. उसके बाद दल-बल के साथ थाना अध्यक्ष शशि कुमार ने मौके पर पहुंचकर तीनों अपराधियों को हथियार एवं कई जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. 


वहीं घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. तीनों अपराधी की पहचान डंडारी थाना क्षेत्र के राजोपुर निवासी भोला पासवान के पुत्र कैलू पासवान उर्फ कैला, बृजेश किशोर यादव के पुत्र राहुल कुमार तथा राजेंद्र महतो के पुत्र जयजयराम महतो के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि इन तीनों अपराधियों पर कई थाने में मोटरसाइकिल लूट सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं. तीनों की गिरफ्तारी के साथ कई मामलों का उद्भेदन हो गया है.