अपने कारकेड में अरुण यादव के परिजनों को साथ लेकर निकले तेजस्वी, बोले- आरा में शहीद रमेश रंजन के घर जा रहा हूं

अपने कारकेड में अरुण यादव के परिजनों को साथ लेकर निकले तेजस्वी, बोले- आरा में शहीद रमेश रंजन के घर जा रहा हूं

PATNA : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना से आरा के लिए रवाना हो गए हैं तेजस्वी यादव आरा में शहीद रमेश रंजन के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान जब उनसे सवाल पूछा गया कि क्या वे 13 फरवरी को आयोजित रविदास जयंती में शिरकत करेंगे तो वे सवालों को टालते दिखे।नाबालिग से रेप  के आरोपी आरजेडी विधायक अरुण यादव के समर्थकों की तरफ से आरा में 13 फरवरी को रविदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया है। आरा की सड़कों पर तेजस्वी के साथ अरुण यादव की तस्वीर वाले पोस्टर लगाए गए हैं जिसे लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है।


हालांकि पटना से रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव से जब यह सवाल किया गया तो उन्होंने केवल इतना ही कहा कि वह शहीद रमेश रंजन के घर जा रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि अगर उनके विधायक के ऊपर रेप के आरोप लगे हैं तो इस मामले में कानून अपना काम करेगा । रेप के आरोपी भगोड़े विधायक अरुण यादव को अब तक पार्टी से नहीं निकाले जाने के सवाल पर भी तेजस्वी ने बस इतना कहा कि पहले भी हमने ऐसे मामलों में कार्रवाई की है।


RJD के युवराज तेजस्वी यादव एक दलित नाबालिग लडकी को अगवा कर रेप करने का आरोपी विधायक अरूण यादव के साथ दलितों के आदर्श संत रविदास की जयंती मनायेंगे। लालू परिवार के बेहद खास माने जाने वाले इस विधायक की कोर्ट ने संपत्ति जब्त करने का आदेश दे रखा है। विधानसभा अध्यक्ष को उसके खिलाफ लिखा जा चुका है। लेकिन आरा में होने जा रहे RJD के रविदास जयंती समारोह के बैनर-पोस्टरों पर उसकी बडी बड़ी तस्वीरें लगी दिख रही है।


बता दें कि तेजस्वी प्रसाद यादव आरा में रविदास जयंती समारोह में मुख्य अतिथि बनाये गये हैं। उनके स्वागत में पूरे शहर में बैनर-पोस्टर और होर्डिंग लगा दिये गये हैं। उन पर RJD के कई नेताओं की तस्वीर है। लेकिन तेजस्वी यादव के बाद जो पहली तस्वीर है वो विधायक अरूण यादव की है। ये वही अरूण यादव है जो पिछले 6 महीने से पुलिस रिकार्ड में फरार है।