'अपने कर्मों की मिल रही सजा ...',लालू- तेजस्वी और हेमंत पर ED का एक्शन, गिरिराज सिंह का विपक्ष पर बड़ा तंज

'अपने कर्मों की मिल रही सजा ...',लालू- तेजस्वी और हेमंत पर ED का एक्शन, गिरिराज सिंह का विपक्ष पर बड़ा तंज

PATNA : नौकरी के बदले जमीन घोटाले में आज प्रवर्तन निदेशालय की टीम पूर्व डिप्टी सीएम और राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव से ईडी की पूछताछ कर रही है।इससे पहले बीते कल राजद सुप्रीमों लालू यादव से ईडी ने दस घंटे तक लगातार कई तरह के सवाल किए थे। जिसमें ईडी ने लालू से 70 से ज्यादा सवालात किए थे। इसके आलावा झारखंड में भी हेमंत सोरेन से सवाल - जवाब किए जाने की पूरी पटकथा तैयार कर दी गई है। 


 वहीं, ईडी के इस एक्शन को लेकर मोदी कैबिनेट के मंत्री ने जोरदार हमला बोला है। मोदी सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि - आज जो लोग भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं उन्हें अपने कर्मों पर आरोप लगाना चाहिए कानून अपना काम कर रही है। अब यह तो आप लोग साफ़ देख रहे हैं कि झारखंड और बिहार में क्या चल रहा है और जांच एजेंसी अपना काम कर रही है, इससे बड़ा क्या चाहिए। 


इसके आलावा आज केरल में भाजपा नेता की हत्या मामले में शामिल 15 पीएफआई एजेंट को मौत की सजा सुनाए जाने को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि - हमारी सरकार ने तो पहले ही पीएफआई पर रोक लगा दी है और हर राज्य को भी चाहिए की पीएफआई पर रोक लगाए। यह पीएफआई भारत को मुस्लिम राष्ट्र बनाना चाहता है। बिहार में भी पीएफआई की गतिविधि होगी तो उसे पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 


इसके अलावा बिहार में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी आए हैं और घूम-घाम के चले जाएंगे। इसके पहले भी 4 हजार किलोमीटर का दौरा किया। उससे क्या फायदा हो गया ?  बंगाल गए तो ममता भाग गई,बिहार आए तो नीतीश कुमार एनडीए के साथ आ गए अब उसके पास बचा हुआ ही क्या है।