1st Bihar Published by: Updated Thu, 19 Mar 2020 11:26:15 AM IST
- फ़ोटो
DESK : कोरोना वायरस से पूरी दूनिया में खौफ है. क्या आम क्या खास सभी लोग इसके खौफ से खौफजदा हैं. इससे बचाव के लिए बॉलीवुड के कई स्टार्स सेल्फ आइसोलेशन में हैं. वे न तो किसी से मिल रहे हैं और न ही घर से बाहर निकल रहे हैं. इसकी बीच हाल ही में अपने पति के साथ लंदन से भारत आईं एक्ट्रेस सोनम कपूर ने 14 दिन के लिए सेल्फ आइसोलेशन में हैं. इसी बीच सोनम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें सोनम अपने ससुराल में कैद दिखाई दे रही हैं.
दरअसल, सेल्फ आइसोलेशन के कारण सोनम घर में ही एक कमरे में बंद हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपनी सास प्रिया आहूजा से खिड़की से बात करते दिखाई दे रहीं हैं. सोनम के पति आनंद ने इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए आनंद ने लिखा- ''Quarantine times''.
गौरतलब है कि सोनम कुछ दिन पहले ही अपने पति के साथ भारत आईं हैं. भारत आते ही एयरपोर्ट पर उनकी कई बार चेकिंग की गई. घर पहुंचने के बाद सोनम ने खुद को आइसोलेशन में रखने का फैसला कर लिया है, ताकि बाकी लोगों की सुरक्षा की तसल्ली की जा सके.