1st Bihar Published by: Updated Mon, 29 Mar 2021 10:58:10 AM IST
- फ़ोटो
DESK: खबर ओडिशा से है जहां एक महिला ने अपने 3 बच्चों को जहर खिला दिया और खुद भी जहर खा ली। जिससे दो बच्चों की मौत हो गई जबकि 18 महीने की एक बच्ची जिन्दगी और मौत के बीच अस्पताल में जुझ रही है। वही महिला की भी मौत हो गई है। अपने कलेजे के टूकड़े को जहर खिलाकर खुद भी जहर खाने की इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। हर किसी के जुबान पर बस एक ही सवाल है कि आखिर उसने यह कदम क्यों उठाया।
घटना भुवनेश्वर के चंदाका थाना क्षेत्र के मेंढासल गांव की है जहां एक महिला ने अपने तीन बच्चों को कथित तौर पर जहर खिला दिया और खुद भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना में दो बच्चों की मौत हो गयी जबकि एक बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। बच्ची का इलाज कटक के एक अस्पताल में चल रहा है। बताया जाता है कि महिला मजदूरी करती थी। घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।