अपने नेताओं पर हत्थे से उखड़ गये चिराग पासवान, कहा-अभी इस्तीफा देकर चलते बनिये

अपने नेताओं पर हत्थे से उखड़ गये चिराग पासवान, कहा-अभी इस्तीफा देकर चलते बनिये

PATNA: बडी योजना बनाकर बिहार के मैदान में उतरे चिराग पासवान आज अपनी पार्टी के नेताओं पर हत्थे से उखड़ गये. पार्टी की समीक्षा बैठक में चिराग पासवान ने कहा कि चेहरा चमकाने वाले नेता पार्टी में भर गये हैं. ऐसे लोग अभी इस्तीफा दें और चलते बनें. उन्हें ऐसे लोगों की कोई जरूरत नहीं है.

गुस्से से लाल हुए चिराग पासवान

दरअसल अपनी बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट यात्रा से पटना लौटे चिराग पासवान ने अपनी पार्टी की महानगर इकाई की समीक्षा बैठक करनी शुरू कर दी. बैठक में पता चला कि पार्टी की कमेटी बनी ही नहीं है. पटना के 72 वार्डों में पार्टी की कोई कमिटी ही नहीं है. इसके बाद चिराग पासवान गुस्से से लाल हो गये. भड़कने के बाद उन्होंने अपने नेताओं से जो कहा उसे पढ़िये “पटना में पार्टी के जितने भी पदाधिकारी हैं उन्हें मैं आखिरी बार चेतावनी दे रहा हूं. पार्टी में अगर रहना है, पद लेना है तो काम करना ही होगा. यहां पर सिर्फ नाम के लिए पद चाहिये. जिनको सिर्फ नाम के लिए पद चाहिये वो अभी इस्तीफा दें. मैं कह रहा हूं कि अभी इस्तीफा दीजिये और जाइये.”

चिराग पासवान का गुस्सा इतने ही शांत नहीं हुआ. वे लगातार बोले जा रहे थे.

“इस तरह से पार्टी का काम चलेगा? पार्टी की कमेटी कभी पूरी नहीं होती. सिर्फ कोरम पूरा करने के लिए नाम दिया जाता है. पटना के वार्ड में कोई कमेटी नहीं है. अगर मैं पहले से कह देता कि मैं आज महानगर का रिव्यू करूंगा तो कोई उपाध्यक्ष बन जाता, कोई महासचिव तो कोई सचिव. इस तरह से पार्टी का काम नहीं चलने वाला है. जिसका काम करना है वही पार्टी में रहेगा, नहीं तो जिसको करना है वो करो.”


एयरपोर्ट पर रिसीव करने वाला नेता नहीं चाहिये

चिराग पासवान ने अपने नेताओं से कहा “हमको चेहरा चमकाने वाला नेता नहीं चाहिये. मैं एयरपोर्ट पर आता हूं तो लोग रिसीव करने पहुंच जाते हैं. मैं पटना से जाता हूं तो लोग सी ऑफ करने चले आते हैं. सब चेहरा दिखाने के लिए. हमको नहीं चाहिये कि कोई एयरपोर्ट पर हमको रिसीव करने या छोड़ने जाये. हम अकेले चले आयेंगे.”

पहले पार्टी को फर्स्ट बनाइये

चिराग पासवान ने अपने नेताओं को कहा कि बिहार को फर्स्ट बनाने से पहले अपनी पार्टी को फर्स्ट बनाइये. तभी बिहार को फर्स्ट बनाने का सपना पूरा होगा.