अंतरिम बजट पर बोले डिप्टी सीएम, भारत श्रेष्ठ और समृद्ध बनेगा

अंतरिम बजट पर बोले डिप्टी सीएम, भारत श्रेष्ठ और समृद्ध बनेगा

PATNA: देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अंतरिम बजट पेश किया।  इस बजट में बड़े एलानों की उम्मीद कम थी, लेकिन इसके बावजूद सरकार ने महिलाओं, करदाताओं और मध्यम वर्ग को बजट में बड़ी राहत दी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किये गये अंतरिम बजट पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि भारत श्रेष्ठ होगा और समृद्ध बनेगा।  


बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि पहले से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम कर रहे हैं। पूरे देश में आयुष्मान भारत योजना का लाभ 6 करोड़ लोग ले चुके हैं। आज भारत श्रेष्ठ हो रहा है यह दिख भी रहा है। बजट में सोलर पैनल लगाने का काम किया जा रहा है। 30 करोड़ जीविका दीदी को लखपति बनाने का काम पूरा किया गया है। पीएम मोदी के यह लक्ष्य पूरा किया है। 30 करोड़ महिला उद्यमियों को मुद्रा योजना लोन दिए गए हैं। सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए 9 से 14 वर्ष की उम्र की बालिकाओं का टीकाकरण कराएगी।आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पतालों में इलाज की सुविधा मिलेगी।