मोबाइल भी नहीं चला पाती थी अनपढ़ पत्नी, ग्रेजुएट पति ने क्राइम पेट्रोल देखकर किया मर्डर

मोबाइल भी नहीं चला पाती थी अनपढ़ पत्नी, ग्रेजुएट पति ने क्राइम पेट्रोल देखकर किया मर्डर

DESK :  पति ने अपनी पत्नी की हत्या बस इस कारण कर दी क्योंकि उसकी पत्नी अनपढ़ थी  और उसकी पत्नी को मोबाइल तक नहीं चलाना आता था. अनपढ़ पत्नी से पीछा छुड़ाने के लिए पति ने क्राइम सीरियल क्राइम पेट्रोल से आइडिया लिया और फिर अपने पैरों से ही पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी.

 मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का है. बस्ती के कृपालपुर गांव के पास कुआनो नदी में बोरे में बंद एक महिला का शव मिला था, जिस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. महिला को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया था. मृतक 25 साल की शोभावती का कसूर सिर्फ इतना है कि वह अनपढ़ थी और उसे मोबाइल चलाना तक नहीं आता था. आरोपी पति ने बीएससी की पढ़ाई की है.

 शादी होने के बाद जब उसे पता चला कि उसकी पत्नी अनपढ़ है तो नाखुश रहें लगा, आरोपी श्रीशंकर ने कई बार उसे छोड़ने की कोशिश की, लेकिन पत्नी अपने पति के साथ ससुराल में रहना चाहती थी. जिसके बाद पति ने उसकी हत्या की साजिश रची. 6 सितंबर की सुबह पैर से पत्नी के गले दबाकर हत्या कर दी. हत्या की जानकारी उसके चचेरे भाई उमाशंकर यादव और उसकी मां भी थी. उन दोनों की मदद से शव को उसी रात बोरे में भरकर बाइक से ले जाकर कुआनो नदी में फेंक दिया, जहां से महिला का  शव बरामद होने के बाद जब पूरे मामले की जांच की गई तो इस बात का खुलासा हुआ.

सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. बुधवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों को दबोच लिया और हत्याकांड की सारी असलियत सामने आ गई. पति ने कबूल कर लिया कि शोभावती से छुटकारा पाने के लिए उसने उसकी हत्या कर दी थी. उसने बताया की गला दबाकर हत्या करने की बजाय उसके गले समेत अन्य स्थानों पर पैरों से बार किया, इसके बाद शव को बोरे में भरने के बाद पर्याप्त मात्रा में रुई भी भरी ताकि इस बात का पता किसी को नहीं चल सके. लेकिन मामले का खुलासा हो गया. इसके बाद सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.