ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग मधुबनी में गरजे मुकेश सहनी, कहा..हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी PK ने जमुई में भरी हुंकार, बोले..नीतीश चचा को हटाना है इस बार, भूमि सर्वे और दाखिल खारिज में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार Caste Census:जातीय जनगणना पर केंद्र के फैसले का JDU महासचिव ने किया स्वागत, नीतीश कुमार के विजन की बताई जीत Bihar Education News: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल-प्रधान शिक्षकों का पावर कट, स्कूल के दूसरे शिक्षक को बड़ा अधिकार, ACS एस सिद्धार्थ ने सभी DEO को भेजा पत्र Road Accident: तेज बाइक चलाने की जिद ने ली दो दोस्तों की जान, तीसरे की हालत गंभीर

लालगंज रेफरल अस्पताल में ANM की दबंगई, गाली-गलौज और मारपीट का आरोप, बोली..टीकाकरण नहीं होने देंगे

1st Bihar Published by: Vikramjeet Updated Fri, 23 Aug 2024 07:54:13 PM IST

लालगंज रेफरल अस्पताल में ANM की दबंगई, गाली-गलौज और मारपीट का आरोप, बोली..टीकाकरण नहीं होने देंगे

- फ़ोटो

VAISHALI: सरकारी अस्पताल में एएनएम की दबंगई देखी गयी। दबंग को अस्पताल में बुलाकर एएनएम ने मरीज लेकर आए परिजनों के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने थाने में इस बात की शिकायत की है। वैशाली के लालगंज रेफरल अस्पताल में बच्चों को दी जाने वाली टीकाकरण कार्य को एएनएम के द्वारा रोका गया। बच्चों के परिजन के साथ मारपीट गाली-गलौज भी किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि टीकाकरण नहीं होने देंगे। 


जबकि दूर-दूर से बच्चों को लेकर परिजन रिक्शा से अस्पताल टीकाकरण करने के लिए पहुंच रहे हैं जहां पहुंचने पर उनके साथ गाली-गलौज की जा रही है साथ ही मारपीट भी की जा रही है यही नहीं बाहर के दबंग लोगों को अस्पताल में बुलाकर मरीज के परिजनों को धमकी भी दिलवायी जा रही है। पीड़ित व्यक्ति लालगंज थाने क्षेत्र के सलाहपुर गांव निवासी स्व० देवेन्द्र प्रसाद सिंह पुत्र चन्द्रशेखर कुमार ने थाने में आवेदन देते हुए कहा कि 23.08 2024 को लालगंज रेफरल अस्पताल लालगंज में समय करीब 11:00 बजे दिन में अपने पुत्र अरजीत राज को टीकाकरण करवाने गया था.


जहां टीकारण स्थल के मेन गेट पर पहले से बैठी ए० एन० एम० आर० अमृता कुमारी जो स्वास्थ्य उपकेन्द्र धनुषी में कार्यरत हैं। ए एन० एम० आर० रानी कुमारी स्वास्थ्य उपकेन्द्र जागोडीह में कार्यरत हैं, उनके द्वारा टीकाकरण केन्द्र पर मुझे जाने से रोका गया और कहा गया की पिछले कई दिनों से हड़ताल पर हैं जिसमें अस्पताल के कर्मचारी साथ नहीं दे रहे हैं। आप लोग टीकाकरण कर ही रहे हैं लेकिन अब हमलोग परिजन को ही रोक देगें तो टीकाकरण बंद हो जायेगा। अगर गए तो टीकाकरण कार्ड फाड़ देंगे। जिसके बाद मुझमें और ए० एन० एम० आर० में बहस हो गयी। तभी ए० एम० आर० ने एक बाहरी व्यक्ति को बुलाया जिसे मैं नहीं जानता था। उक्त व्यक्ति ने मेरे साथ मारपीट करने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा। 


इस संबंध में लालगंज रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.नवीन कुमार ने बताया कि जिस एएनएम के द्वारा टीकाकरण कार्य  को बाधित किया गया है उन सभी पर सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने के मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी। उन्होंने बताया कि बच्चों को मिलने वाले टीकाकरण समय पर नहीं होगी तो बच्चों के अंदर बीमारी बढ़ सकती है इसलिए बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा।