अंचल निरीक्षक को बदमाशों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पत्नी और बेटी को भी नहीं बख्शा

अंचल निरीक्षक को बदमाशों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पत्नी और बेटी को भी नहीं बख्शा

NALANDA: बिहार में इन दिनों अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है। यही कारण है कि आए दिन वे एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला नालंदा का है जहां बेखौफ बदमाशों ने राजस्व अंचल निरीक्षक जनार्दन प्रसाद की जमकर पिटाई कर दी।


घटना लहेरी थाना क्षेत्र के नालंदा कॉलोनी की है जहां उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब ऑफिस के लिए निकल रहे राजस्व अंचल निरीक्षक को इलाके के ही 3 बदमाशों ने लाठी-डंडे और हथियार से हमला बोल दिया। बदमाशों ने दौड़ा-दौड़ा कर उन्हें तबतक पीटा जबतक वे बेहोश नहीं हो गए।


शोर शराबा सुनकर जनार्दन प्रसाद की पत्नी और बेटी बीच-बचाव करने पहुंची तो बदमाशों ने अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की और गले के चेन को भी लूट लिया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वही लहेरी थानाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने लूटपाट की घटना से इनकार करते हुए कहा कि पड़ोसियों के बीच सफाई को लेकर हुए विवाद के बाद मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।