बाहुबली विधायक अनंत सिंह को झटका, AK-47 बरामदगी केस में नहीं मिली जमानत

बाहुबली विधायक अनंत सिंह को झटका, AK-47 बरामदगी केस में नहीं मिली जमानत

PATNA : जेल में बंद मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को झटका लगा है। अनंत सिंह को एके-47 बरामदगी मामले में जमानत नहीं मिली है। उनकी तरफ से बाढ़ कोर्ट में जमानत की याचिका लगाई गई थी लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया। 


बाढ़ कोर्ट के एसीजीएम फर्स्ट ने एके-47 और हैंड ग्रेनेड बरामदगी मामले में विधायक अनंत सिंह की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट में अनंत सिंह के वकीलों ने उनका पक्ष रखते हुए यह दलील दी थी कि पुलिस ने जहां से एके-47 बरामद किया है वह विधायक का पुश्तैनी मकान है। 


मंगलवार को अनंत सिंह की जमानत याचिका पर कोर्ट में सुनवाई के दौरान उनकी तरफ से दो वकीलों ने पक्ष रखते हुए यह भी कहा कि विधायक के विरोधी विवेका पहलवान का मकान अनंत सिंह के मकान से सटा हुआ है और इसके पीछे कोई बड़ी साजिश भी हो सकती है। लेकिन कोर्ट ने इन तमाम दलीलों को सुनने के बाद अनंत सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी। अब अनंत सिंह को ऊपरी अदालत से ही इस मामले में कोई राहत मिल पाएगी।