1st Bihar Published by: Updated Sat, 01 Feb 2020 07:22:53 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: एके-47 बरामदगी और दो लोगों की हत्या की साजिश रचने के मामले में जेल की सजा काट रहे अनंत सिंह की जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई है. पटना हाईकोर्ट में अनंत सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने केस डायरी की मांग की है.
न्यायमूर्ति विनोद कुमार सिंह की एकलपीठ ने जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए केस डायरी मांगी है. इससे पहले कोर्ट को बताया गया कि विधायक अनंत सिंह के खिलाफ बाढ़ थाने में एके-47, दो हैंड ग्रेनेड बरामदगी की प्राथमिकी दर्ज की गई है.
एपीपी अजय कुमार मिश्रा ने हाईकोर्ट को बताया कि आवेदक के खिलाफ निचली अदालत ने अपने आदेश में केस डायरी का जिक्र किया है. कोर्ट ने इन दोनों ही मामलों में केस डायरी की मांग की है. आपको बता दें कि पैतृक आवास से एक-47 और हैंड ग्रेनेड के बरामदगी और भोला सिंह और उनके भाई की हत्या की साजिश रचे जाने के केस में अनंत सिंह बेऊर जेल में सजा काट रहे हैं.