1st Bihar Published by: Updated Wed, 02 Sep 2020 08:08:37 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आनंद किशोर का बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल 3 साल के लिए और बढ़ा दिया है.
शिक्षा विभाग के अपर सचिव गिरिवर दयाल सिंह ने मंगलवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की. इसमें कहा गया है कि आनंद किशोर को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष के पद पर 25 सितंबर 2020 के प्रभाव से अगले 3 वर्षों के लिए नियुक्त किया जाता है.
राज्य सरकार ने 25 सितंबर के प्रभाव से अगले 3 साल के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का पुनर्गठन किया है. मंगलवार को इसकी अधिसूचना जाी की गई. पुनर्गठित 8 सदस्यीय टीम में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को जबकि सदस्य सचिव बोर्ड के प्रधान सचिव को प्रधान सचिव को बनाया गया है.