MUMBAI: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने रिटायरमेंट की तरफ इशारा किया है. अब वे शूटिंग करते-करते थक चुके हैं और वो रिटायर होने चाहते हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि अमिताभ बच्चन ने खुद ब्लॉग लिख रिटायरमेंट की इच्छा जाहिर की है.
अमिताभ बच्चन इन दिनों फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में बिजी हैं और वे शूट करने के लिए मनाली पहुंचे हैं. इसी दौरान अमिताभ बच्चन ने अपने एक्सपीरियंस शेयर करते हुए एक ब्लॉग लिखा कि , 'मुझे यहां इस छोटी सी खूबसूरत जगह पर गाड़ी से पहुंचने में 12 घंटे लगे. यहां रोड में बहुत अच्छे नहीं हैं कमरे और वातावरण भी अलग है. मुझे अब रिटायर होना पड़ेगा.. मेरा दिमाग कहीं और है और उंगलियां कुछ और कर रही हैं. ये एक मैसेज है.'
हालांकि अभी अमिताभ बच्चन ने यह साफ नहीं किया है कि वे रिटायरमेंट के बारे में सोच रहे हैं या नहीं. क्योंकि उन्होंने अपने ब्लॉग के अंत में यह लिखा है कि ये एक मैसेज है.