MUMBAI: बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की की अचानक तबीयत खराब हो गई है, वे इस समय बुखार से पीड़ित हैं. इसकी जानकारी अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट अकाउंट से ट्वीट कर दी है.
उन्होंने रविवार को ट्वीट किया कि वे बुखार की वजह से वे राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में शामिल नहीं हो सकेंगे. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि बुखार है...! यात्रा की इजाजत नहीं है...दिल्ली में कल राष्ट्रीय पुरस्कार में शामिल नहीं हो पाऊंगा...बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है...मुझे अफसोस है...
बता दें कि सोमवार को नई दिल्ली में होने वाले इस समारोह में 2018 के दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से अमिताभ बच्चन को सम्मानित किया जाने वाला है. इस पुरस्कार का नाम धुंडीराज गोविंद फाल्के के नाम पर रखा गया है जिन्हें भारतीय सिनेमा का जनक कहा जाता है.