DELHI : दिल्ली से बिहार की राजनीति के लिए इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है. जनता दल यूनाइटेड के सांसदों से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुलाकात करने वाले हैं. फर्स्ट बिहार को सूत्रों के हवाले से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक जेडीयू सांसद थोड़ी देर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने वाले हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री से जेडीयू सांसदों की यह मुलाकात पार्लियामेंट स्थित चेंबर में होगी. दोपहर 1:30 बजे का वक्त जेडीयू सांसदों को दिया गया है. माना जा रहा है कि जातीय जनगणना के मसले पर केंद्रीय गृह मंत्री जेडीयू के सांसदों से बातचीत कर सकते हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुद जेडीयू के सांसदों को मुलाकात के लिए बुलाया है. एक तरफ जातीय जनगणना के मसले पर नीतीश कुमार विपक्षी दलों की अगुवाई करने का मन बना चुके हैं. वह प्रधानमंत्री को पत्र लिखने वाले हैं तो वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उन्हीं के सांसदों से मुलाकात करने वाले हैं.
जेडीयू अध्यक्ष और लोकसभा में संसदीय दल के नेता ललन सिंह के नेतृत्व में जेडीयू के सांसद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात के दौरान जातीय जनगणना को लेकर अपनी बात रखी जाएगी. संभव है कि अमित शाह जातीय जनगणना के मसले पर सरकार का स्टैंड एक बार फिर जेडीयू सांसदों के सामने रखें.
ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जनता दल यूनाइटेड ने दो टूक शब्दों में कहा है कि केंद्र सरकार को जातीय जनगणना करानी चाहिए. रविवार की शाम दिल्ली से पटना पहुंचे नीतीश कुमार ने भी यही बात कही थी. उन्होंने इस मसले पर प्रधानमंत्री को पत्र लिखे जाने की भी बात कही.