अमित शाह ने किया पशुपति पारस को फोन, केंद्रीय कैबिनेट में मिल सकती है जगह

1st Bihar Published by: Updated Mon, 05 Jul 2021 01:57:00 PM IST

अमित शाह ने किया पशुपति पारस को फोन, केंद्रीय कैबिनेट में मिल सकती है जगह

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में आज सियासी पारा ऊपर चढ़ा हुआ है. एक तरफ राष्ट्रीय जनता दल का 25 वां स्थापना दिवस तो वहीं दूसरी तरफ रामविलास पासवान की जयंती को लेकर सियासत गर्म है. लेकिन इस बीच सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. चिराग पासवान से बगावत कर अलग होने वाले चाचा पशुपति पारस को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने फोन किया है. फर्स्ट बिहार को पक्की जानकारी मिली है कि अमित शाह ने पशुपति पारस से फोन पर बात की है. माना जा रहा है कि पशुपति पारस को केंद्रीय कैबिनेट में जगह मिल सकती है. 


जिस वक्त पशुपति पारस ने चिराग पासवान से बगावत की थी. उसी वक्त यह चर्चा थी कि उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है और अब फर्स्ट बिहार के पास या एक्सक्लूसिव जानकारी है कि थोड़ी देर पहले अमित शाह ने पशुपति पारस से फोन पर बातचीत की है. अमित शाह का फोन पहले पशुपति पारस के दिल्ली स्थित आवास पर किया गया था. लेकिन बाद में पटना में बैठे पशुपति पारस ने उनसे बातचीत की. दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई है, यह आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आ पाया है. लेकिन चर्चा यह है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में पारस के शामिल होने को अमित शाह ने कंफर्म कर दिया है.