अमित शाह पहुंचे पश्चिम बंगाल, कहा- एक भी घुसपैठियों को देश में रहने नहीं देंगे, चुन-चुनकर निकालेंगे

अमित शाह पहुंचे पश्चिम बंगाल, कहा- एक भी घुसपैठियों को देश में रहने नहीं देंगे, चुन-चुनकर निकालेंगे

PATNA:  केंद्रीय गृह मंत्री बनने के बाद पहली बार आज अमित शाह पश्चिम बंगाल पहुंचे. अमित शाह ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं बंगाल की जनता को बता रहा हूं कि जब मैं एनआरसी लेकर राज्यसभा में आए थे तो टीएमसी के सांसदों ने सदन को चलने नहीं दिया था. 

शाह ने कहा पश्चिम बंगाल में सीएम ममता बनर्जी कहती है कि यहां पर एनआरसी नहीं होने देंगे. लेकिन मैं आपसे कहता हूं कि देश में एक भी घुसपैठियों को रहने नहीं देंगे, चुन-चुनकर देश से बाहर निकालेंगे.

शाह ने कहा कि मैं आज हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध और ईसाई शरणार्थियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि केंद्र आपको भारत छोड़ने के लिए मजबूर नहीं करेगा. अफवाहों पर ध्यान न दें. एनआरसी के पहले हम सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल लेकर आएंगे, जो यह सुनिश्चित करेगा कि इन लोगों को भारत की नागरिकता मिले.