गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाई बड़ी बैठक, J&K की सुरक्षा और ताजा हालात की करेंगे समीक्षा

गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाई बड़ी बैठक, J&K की सुरक्षा और ताजा हालात की करेंगे समीक्षा

DELHI: नई सरकार के गठन के बाद एक बार फिर केंद्र सरकार एक्टिव मोड में आ गई है और मोदी कैबिनेट के मंत्री काम में जुट गए हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को बड़ी बैठक बुलाई है। इस हाई लेवल बैठक में शाह जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा और अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।


आगामी 29 जून से शुरू हो रहे अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के साथ साथ आतंकवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को तेज करने का निर्देश सुरक्षा एजेंसियों को दे सकते हैं। इस बैठक मे जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल, एनएसए अजीत डोभाल, गृह सचिव, सेना, पुलिस और गृह मंत्रालय के बड़े अधिकारी इस बैठक में शामिल होंगे।


बता दें कि नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के दौरान जम्मी कश्मीर के रियासी में आतंकवादियों ने तीर्थयात्री बस को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इस आतंकी हमले में 9 तीर्थयात्रियों की मौत हुई थी जबकि सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया था जबकि सात अन्य जवान घायल हो गए थे। इसके बाद पीएम मोदी ने बैठक बुलाई थी और जरूरी निर्देश दिए थे।