DELHI : जम्मू कश्मीर से धारा 370 खत्म किए जाने के बाद घाटी में जिंदगी पटरी पर लौट गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि 370 हटाए जाने के बाद कश्मीर को लेकर जो कुछ भी कहा जा रहा था वह सब कुछ अब सामान्य हो चुका है। घाटी के लोग 370 हटाए जाने के बाद अब खुश हैं और जम्मू कश्मीर में हालात बिल्कुल शांतिपूर्ण।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि धारा 370 हटाए जाने के केंद्र के फैसले के बाद घाटी में स्थिति बिल्कुल शांतिपूर्ण रही। अमित शाह ने जम्मू कश्मीर में किसी भी तरह की हिंसा की खबरों को खारिज करते हुए कहा है कि 70 दिनों के लॉकडाउन के बाद घाटी में अब सभी तरह की सेवाएं बहाल की जा रही हैं। पोस्टपेड मोबाइल सेवा बहाल कर दी गई है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने धारा 370 को घाटी में 40,000 से ज्यादा मौतों के लिए जिम्मेदार ठहराया है। अमित शाह ने कहा है कि जम्मू कश्मीर के कुछ स्थानीय नेताओं को अगर हिरासत में रखा भी गया तो यह एहतियातन उठाया गया कदम था।