DELHI: विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाबरपुर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान ही एक युवक सीएए का विरोध करने लगा. इस कानून को वापस लेने की मांग करने लगा. इसके बाद तो मौजूद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी.
शाह ने सुरक्षाकर्मियों को सुरक्षित ले जाने को बोला
सामने हो रही पिटाई को देख शाह ने सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिया कि इस युवक को सही सलामत यहां से लेकर जाए. कोई इसके साथ मारपीट नहीं की जाए.
केजरीवाल और कांग्रेस पर साधा निशाना
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शाह ने कांग्रेस और दिल्ली के सीएम अरविंद केरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी CAA लेकर आए लेकिन राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी इसका विरोध कर रही हैं. दिल्ली में दंगे कराए, लोगों को उकसाया, भड़काया, गुमराह किया, बसें जला दी गई, लोगों की गाड़ियां जला दीं. ये लोग फिर से आए तो दिल्ली सुरक्षित नहीं रह सकती है. 8 फरवरी को दिया आपका एक वोट बीजेपी प्रत्याशी को तो जिताएगा और साथ ही देश और दिल्ली को सुरक्षित करेगा और शाहीन बाग की घटनाओं को रोकने का भी काम करेगा.
घोंडा में भी हुआ विरोध
इससे पहले अमित शाह दिल्ली रोड में शो किया. इस दौरान कुछ लोगों ने नारेबाजी करने लगे और कहा कि ‘’देश के गद्दारों को गोली मारों’’ और ‘’हम देकर रहेंगे आजादी’’ इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि बीजेपी इस तरह के नारे का समर्थन नहीं करती है. जो शाहीन बाग बनाने का प्रयाग करेगा तो उसको सीएए से जवाब दिया जाएगा. विधानसभा क्षेत्र में रोड शो कर रहे थे. इस दौरान शाह के साथ मनोज तिवारी समेत कई नेता मौजूद थे. इस दौरान ही किसी ने पीछे से इस तरह की नारेबाजी की. जिसके मनोज तिवारी भड़क गए.