PATNA : राजधानी पटना में आज बीजेपी की संयुक्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन होने वाला है। इसके समापन समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पटना आने वाले हैं। इसको लेकर एक तरफ जहां पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं में जमकर उत्साह देखा जा रहा है तो वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अमित शाह पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने हमले के अंदाज़ में कहा कि बीजेपी के कई दिग्गज नेता पहले भी आये हैं। इससे बिहार को कोई फायदा हुआ है क्या ?
दरअसल, तेजस्वी यादव शुक्रवार रात दिल्ली से पटना लौटे थे। इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हर पार्टी चुनाव की तैयारी करती है और बीजेपी भी वही कर रही है। लेकिन, जहां तक अमित शाह के आने से बिहार में कोई सियासी बदलाव की बात है तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री पहले भी बिहार आ चुके हैं और बिहार में आज भी स्थिति वैसी है। किसी के आने-जाने इस कोई बदलाव नहीं हुआ है।
वहीं पिछले दिनों आरजेडी के पूर्व विधायक भोला यादव को गिरफ्तार किया गया था। इस पर तेजस्वी यादव ने बीजेपी को घेरे में ले लिया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ जो बोलेगा, उसे कार्रवाई तो सहना ही पड़ेगा, लेकिन इन सब से हमें कोई न डरा सकता है और न ही कमज़ोर कर सकता है।