1st Bihar Published by: 2 Updated Sun, 04 Aug 2019 08:45:18 AM IST
- फ़ोटो
DELHI: कश्मीर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्री अमित शाह कश्मीर दौरे पर जाएंगे। वे 4 दिनों तक वहीं कैम्प करेंगे। हालांकि इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन उनके दौरे को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। संसद सत्र खत्म होते ही होगा दौरा गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक अमित शाह 4 दिनों तक कश्मीर में ही कैम्प करेंगे। वे दो दिन जम्मू में रहेंगे और अगले दो दिन श्रीनगर में। इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी कश्मीर पहुंच सकते हैं। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने शाह के दौरे को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। अपने कश्मीर दौरे में अमित शाह सुरक्षा के तमाम इंतजामों की समीक्षा करेंगे। बेहद अहम होगा अमित शाह का दौरा कश्मीर के मौजूदा हालात को देखते हुए ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है। पिछले एक सप्ताह में वहाँ के घटनाक्रम से लगातार अटकलों का बाजार गर्म है। ऐसे में शाह क्या करते हैं इस पर तमाम निगाहें टिकी होंगी।