1st Bihar Published by: Updated Sun, 29 Nov 2020 01:06:30 PM IST
- फ़ोटो
DESK : हैदराबाद निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने अपने कई दिग्गज नेताओं को वहां उतारे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित पार्टी के कई नेता हैदराबाद का दौरा कर चुके हैं.
इन सब के बाद अब देश के गृह मंत्री अमित शाह हैदराबाद पहुंचे हैं.अमित शाह सिकंदराबाद में रोड शो कर रहे हैं, इस दौरान लोगों को भारी भीड़ हैं. रोड शो के पहले अमित शाह भाग्यलक्ष्मी मंदिर पहुंचे और वहां पूजा अर्चना की. रोड शो के बाद अमित शाह नामपल्ली स्थित बीजेपी के राज्य कार्यालय में 3 बजे वह डॉ. श्यामप्रसाद मुखर्जी भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
अमित शाह हैदराबाद निकाय चुनाव के लिए प्रचार के आखिरी दिन यह रोड शो कर रहे हैं. हैदराबाद निकाय के 150 सीटों पर 1 दिसंबर को मतदान होंगे जबकि मतगणना 4 दिसंबर को आएंगे.