1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 07 Feb 2024 11:04:15 AM IST
- फ़ोटो
DESK : दिल्ली पुलिस ने बुधवार को नार्थ ब्लाक स्थित गृह मंत्रालय के ऑफिस में घुसने की कोशिश करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम आदित्य प्रताप सिंह है। वह फर्जी पहचान पत्र से मंत्रालय के दफ्तर में घुसने की कोशिश कर रहा था। अब पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है कि आदित्य किस मकसद से फर्जी आईडी पर घुसा। हालांकि, फिलहाल इसका कोई टेरर एंगल नहीं पता चला है। जानकारी के मुताबिक, ये किसी जालसाजी के इरादे से अंदर घुसा था। आरोपी से स्पेशल सेल और अन्य एजेंसियां भी पूछताछ कर चुकी हैं।
बताया जा रहा है कि, दिल्ली के कर्तव्य पथ थाने की पुलिस ने फर्जी पहचान पत्र पर नार्थ ब्लाक स्थित गृह मंत्रालय के आफिस में घुसने की कोशिश करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम आदित्य प्रताप सिंह. आदित्य किस मकसद से फर्जी आईडी पर घुसा, इसकी पुलिस जांच कर रही है। आदित्य किसी से जालसाजी करने के इरादे से अंदर घुसा था। आरोपी से स्पेशल सेल और अन्य एजेंसियां भी पूछताछ कर रही हैं।