अमित शाह के बिहार दौरे पर ललन सिंह ने कसा तंज, कहा-इसमें कौन बड़ी बात है, घुमने दीजिए जितना घुमना है

अमित शाह के बिहार दौरे पर ललन सिंह ने कसा तंज, कहा-इसमें कौन बड़ी बात है, घुमने दीजिए जितना घुमना है

PATNA: 25 फरवरी 2023 बिहार की राजनीति के लिए बड़ा दिन माना जा रहा है। इस दिन महागठबंधन और बीजेपी की ओर से अलग-अलग कार्यक्रम होने वाले हैं। इस दिन एक तरफ जहां पूर्णिया में महागठबंधन की रैली होगी तो वहीं दूसरी ओर वाल्मिकिनगर और पटना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम होगा। पटना में पत्रकारों ने जब अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से बात की तब उनका कहना था कि इसमें कौन सी बड़ी बात है। सबको घुमने का अधिकार है उन्हें भी घुमने दीजिए। 


बता दें कि पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में 25 फरवरी को महागठबंधन की विशाल रैली होने जा रही है। जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शामिल होंगे। इस रैली में महागठबंधन के अन्य दल जैसे वामदल, कांग्रेस और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के लोग भी शामिल होंगे। इसी दिन अमित शाह भी बिहार आ रहे हैं। वाल्मिकिनगर और पटना में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। 


अमित शाह के बिहार दौरे पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि अमित शाह बिहार आ रहे हैं इसमें कौन सी बड़ी बात है। सबको घुमने का अधिकार है। इसमें कोई बुराई नहीं है। उनकों जितना बिहार घुमना हो घुमें हमें कोई एतराज नहीं है। 25 फरवरी को महागठबंधन की विशाल रैली होगी। जिसकी तैयारी में महागठबंधन के सभी दल जुटे हैं।