PATNA: 25 फरवरी को केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं। उनके पटना आगमन को लेकर BJP ने पोस्टर जारी किया है। पटना में लगाये गये होर्डिंग्स में पीएम मोदी को राम और अमित शाह को हनुमान के रूप में दिखाया गया है। वही चाचा नीतीश कुमार और भतीजे तेजस्वी यादव बने कार्टून को भी बैनर में लगाया है।
पटना के बापू सभागार में आयोजित स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती समारोह में अमित शाह शामिल होंगे। अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर राजधानी पटना को बीजेपी के बैनर पोस्टरों से पाट दिया गया है। हर चौक चौराहे पर बीजेपी का बैनर-पोस्टर और झंडा लगाया गया है। राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर और भाजपा नेता लव कुमार सिंह का फोटा लगा एक होडिग्स पटना में लगाया गया है। जो अनवरत लोगों को ध्यान अपनी ओर आकृष्ट कर रहा है।
अमित शाह के स्वागत को लेकर इस होडिग्स को राजधानी में लगाया गया है। जिसमें एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का कार्टून बनाया गया है। वही दूसरी तरफ नरेंन्द्र मोदी और अमित शाह को भगवान राम और हनुमान के रुप में दिखाया गया है। पूरे पटना को बैनर और पोस्टरों से पाट दिया गया है। कई जगहों पर तोरण द्वार भी बनाए गये हैं। होडिग्स में नीतीश तेजस्वी का कार्टून बनाया गया है। जिसमें 'कुर्सी तो बचाएं' और 'कहां छिपे चाचा' लिखा गया है।
पोस्टर के जरिए बीजेपी ने नीतीश और तेजस्वी पर तंज कसा गया है। यह बताने की कोशिश की गई है कि तेजस्वी यादव सीएम नीतीश कुमार को पकड़े हुए हैं और उनसे कहते दिख रहे हैं कि अब उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाए। वहीं नीतीश कुमार यह कह रहे हैं कि कुर्सी को बचाना है।