अमित शाह कल बिहार में करेंगे लोकसभा चुनाव प्रचार का श्रीगणेश, श्री हरिमंदिर साहिब में टेकेंगे मत्था

अमित शाह कल बिहार में करेंगे लोकसभा चुनाव प्रचार का श्रीगणेश, श्री हरिमंदिर साहिब में टेकेंगे मत्था

PATNA  : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को बिहार में दो सभाओं को संबोधित करेंगे। शाह की पहली सभा वाल्मीकिनगर नगर में होगी। वही, दूसरी सभा दोपहर बाद पटना में स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती पर बापू सभागार में किसान मजदूर समागम होगा। जिसमें वह मुख्य वक्ता होंगे।


मिली जानकारी के मुताबिक़, अमित शाह सबसे पहले बिहार आने पर वाल्मीकिनगर जाएंगे। जहां लौरिया के साहू जन विद्यालय में लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत वो भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। वहीं, दोपहर बाद पटना में स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती पर बापू सभागर में किसान-मजदूर समागम होगा, जिसमें शाह मुख्य वक्ता होंगे। इसके बाद वह पटना सिटी जाकर तख्त श्री हरिमंदिर साहिब में मत्था टेकेंगे। 


इसके बाद अमित शाह देर शाम को भाजपा प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ की बैठक करेंगे।यहां वो आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति तय करेंगे। इसके साथ ही साथ वो वर्तमान में बिहार की राजनीतिक सन्दर्भों को लेकर भी पार्टी नेताओं से बातचीत करेंगे।  उम्मीद जताई जा रही है कि, अमित शाह अपने इस बैठक में भाजपा के प्रदेश नेतृत्व से यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि उनकी हाल ही जेडीयू से अलग होकर नई पार्टी बनाने वाले उपेंद्र कुशवाहा से क्या कुछ बातचीत हुई है। 


आपको बताते चलें कि, आमित शाह का पिछले 4 महीनों के भीतर तीसरी बार होगा बिहार दौरा है। इससे पहले वो सीमांचल के किशनगंज और पूर्णिया में 23 और 24 सितंबर 2022 को आए थे। इसके ठीक 20 दिन बाद अमित शाह 12 अक्टूबर को जेपी की जयंती के मौके पर छपरा के सिताब दियारा पहुंचे थे। उसके बाद उनका यह दौरा होने जा रहा है।