अमेरिका ने बगदाद में दागी मिसाइलें, ईरान के मिलिट्री जनरल सुलेमानी समेत 8 की मौत

अमेरिका ने बगदाद में दागी मिसाइलें, ईरान के मिलिट्री जनरल सुलेमानी समेत 8 की मौत

DESK: अमेरिका ने ईरान की राजधानी बगदाद हवाई अड्डे पर हवाई हमला किया है. गुरुवार देर रात अमेरिका ने बगदाद में हवाई हमला करके ईरान के अत्‍यंत प्रशिक्षित कुद्स फोर्स के प्रमुख मेजर जनरल कासिम सुलेमानी को मार डाला है. यह दावा इराकी मिलिशिया ने किया. इराकी मिलिशिया ने कहा कि इस एयर स्ट्राइक में इलाइट कुड्स फोर्स के हेड ईरानी मेजर जनरल कासिम सुलेमानी, इराकी मिलिशिया कमांडर अबू महदी अल-मुहांडिस समेत आठ लोगों की मौत हो गई है. 


बताया जा रहा है कि सुलेमानी का काफिला बगदाद एयरपोर्ट की ओर बढ़ रहा था, इसी दौरान अमेरिका ने हवाई हमला कर दिया. इस हमले में ईरान समर्थित पॉप्‍युलर मोबलाइजेशन फोर्स के डेप्‍युटी कमांडर अबू मेहदी अल मुहांदिस के भी मारे जाने की खबर है.


मिलिशिया पॉप्युलर मोबिलाइजेशन फोर्सेज के अफसरों ने भी कहा कि इस हवाई हमले को अमेरिका ने अंजाम दिया है. पेंटागन ने भी सुलेमानी की मौत की पुष्टि कर दी है. अमेरिकी मीडिया के अनुसार, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद अमेरिकी सेना ने ईरान के सीनियर कमांडर सुलेमानी को मार डाला है. आपको बता दें कि बगदाद में स्थित अमेरिकी दूतावास पर हुए हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अंजाम भुगतने की धमकी दी थी.