HOUSTON : अमेरिका दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ह्यूस्टन पहुंचे। पीएम मोदी संस्कृत में श्लोक का पाठ करते नजर आए हैं। दरअसल पीएम मोदी ने संस्कृत श्लोक का पाठ अमेरिका में रह रहे कश्मीरी पंडितों से मुलाकात के दौरान किया है।
अमेरिका दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ह्यूस्टन मैं हाउडी मोदी कार्यक्रम को संबोधित करने वाले हैं। इस कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी भाग लेंगे। ह्यूस्टन पहुंचे पीएम मोदी का कश्मीरी पंडितों ने बड़े उत्साह के साथ स्वागत किया है। जम्मू कश्मीर से धारा 370 खत्म किए जाने के फैसले के बाद कश्मीरी पंडितों में पीएम मोदी का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला है।
ह्यूस्टन में अमेरिकी सिख समुदाय के लोगों से भी पीएम मोदी ने मुलाकात की है। सिख समुदाय ने पीएम मोदी के सामने यह मांग रखी है कि दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट का नाम बदलकर गुरु नानक देव इंटरनेशनल एयरपोर्ट कर दिया जाए।