अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति की रैली में फायरिंग, बाल-बाल बचे डोनाल्ड ट्रंप; सीक्रेट सर्विस ने हमलावर को मार गिराया

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति की रैली में फायरिंग, बाल-बाल बचे डोनाल्ड ट्रंप; सीक्रेट सर्विस ने हमलावर को मार गिराया

DESK: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की जान शनिवार को बाल-बाल बच गई। पेंसिल्वेनिया में आयोजित एक चुनावी रैली के दौरान हमलावरों ने ट्रंप को निशाना बनाते हुए अंधाधुंध फायरिंग की। फायरिंग की इस वारदात के बाद सीक्रेट सर्विस के सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को मार गिराया है। इस हमले में डोनाल्ड ट्रंप की जान जाते जाते बची। ट्रंप के घायल होने की खबर है।


दरअसल, अमेरिका में इसी साल नवंबर महिने में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। चुनाव को लेकर सियासी गतिविधियां तेज हैं और उम्मीदवारों मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने के लिए रैलियां कर रहे हैं। इसी दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पेंसिल्वेनिया ग्रेटर पिट्सबर्ग में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। इसी दौरान दो लोगों की गोली लगने से मौत की बात सामने आ रही है।


ट्रंप के साथ मंच पर मौजूद गार्ड्स ने तत्परता दिखाई और ट्रंप को सुरक्षित वहां से बाहर निकाला हालांकि कहा जा रहा है कि ट्रप मामूली रूप से घायल हो गए हैं। सुरक्षाकर्मियों द्वारा जब ट्रंप को मंच से नीचे उतारा जा रहा था तो उनके दाहिने काम के पास खून देखा गया है हालांकि वह खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। चुनाव से पहले पूर्व राष्ट्रपति पर हमले ने वहां के नागरिकों की चिंता बढ़ा दी है।


सीक्रेट सर्विस ने एक पोस्ट में कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप सुरक्षित हैं। प्रवक्ता स्टीवन ने एक बयान में कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने इस घटना के बाद त्वरित कार्रवाई के लिए सुरक्षा एजेंसियों को धन्यवाद दिया है। वह ठीक हैं और अस्पताल में उनकी जांच चल रही है। बता दें कि ट्रंप अपनी राष्ट्रपति की उम्मीदवारी की घोषणा करने की तैयारी कर रहे थे, तभी यह घटना हो गई।