BANKA : बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद भी शराब तस्करों के हौसले बुलंद हैं. इसी क्रम में झारखण्ड से तीन तस्कर एम्बुलेंस के जरिये भारी मात्रा में शराब खपाने के लिए भागलपुर लेकर जा रहे थे. तभी पुलिस को मामले की गुप्त सूचना मिली और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों तस्करों को धर दबोचा.
पुलिस ने भागलपुर हंसडीहा मुख्य मार्ग पर श्याम बाजार पेट्रोल पंप के पास से तीन तस्करों की गिरफ्तारी की है. बाद में जब एम्बुलेंस की तालाशी ली गई तो उसमें से कुल 141 लीटर शराब बरामद की गई. बताया जा रहा है कि एम्बुलेंस की सीट के नीचे से करीब 509 बोतल शराब बरामद की गई है.
पूछताछ में शराब तस्करों ने अपना नाम चितरंजन पांडे (बैजानी जगदीशपुर) ,संदीप कुमार (इसाक चक) व गौतम कुमार बताया है. फिलहाल तीनों तस्करों से पूछताछ जारी है. कार्रवाई में एम्बुलेंस के अलावा एक स्कूटी भी जब्त कर ली गई है.