अंबाला में दीवार गिरने से 5 लोगों की मौत, मौके पर मची अफरा-तफरी

1st Bihar Published by: Updated Sat, 05 Oct 2019 07:33:24 AM IST

अंबाला में दीवार गिरने से 5 लोगों की मौत, मौके पर मची अफरा-तफरी

- फ़ोटो

AMBALA: बड़ी ख़बर हरियाणा के अंबाला से है, जहां 5 लोगों की मौत हो गई है. दीवार ढहने से 3 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत हो गई है.


यह हादसा शुक्रवार देर रात हुई. घटना गवर्नमेंट पीजी कालेज अंबाला छावनी की है. ख़बरों के मुताबिक मृतकों में मजदूर शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक हादसे के वक्त मजदूर अपने बच्चों के साथ सो रहे थे, तभी उनके ऊपर दीवार गिर गई. 


वहीं घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. आनन-फानन में घायलों को अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.