अमेजन से बुक करिये ट्रेन टिकट, IRCTC ने दी नई सुविधा

अमेजन से बुक करिये ट्रेन टिकट, IRCTC ने दी नई सुविधा

DESK : देश की सबसे बड़ी इ कॉमर्स कंपनी अमेज़न इंडिया और आईआरसीटीसी में रेल यात्रियों के लिए अब नई सेवा की शुरुआत की है. अब रेल टिकट बुक करने के लिए अमेज़न के प्लेटफार्म का भी इस्तेमाल यात्री कर पाएंगे.

ट्रेनों का टिकट बुक करने के लिए अमेज़न का इस्तेमाल किया जा सकेगा. यह सुविधा अमेजन के मोबाइल वेबसाइट और android.app पर उपलब्ध होगी. आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर कई दफे टिकट बुकिंग में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब अमेज़न का विकल्प मिलने से यात्री इसका फायदा उठा पाएंगे.


 खास बात यह है कि अगर किसी वजह से बुकिंग फेल हो गई तो रिफंड भी तुरंत मिल जाएगा. अमेज़न इस सेवा के लिए कोई एडिशनल चार्ज नहीं लेगा. साथ ही साथ कैशबैक जैसी सुविधाएं भी यात्रियों को मिलेंगी.पहली बार टिकट बुक करने पर 100 रुपये तक का कैशबैक भी मिलेगा. इसके साथ ही अमेजन के ही प्लेटफॉर्म पर स्टेटश देखने, पीएनआर नंबर देखने तक की सुविधा मिलेगी.