कारोबारी अमरेंद्र धारी सिंह होंगे RJD के राज्यसभा उम्मीदवार, अभयानंद सुपर 30 को कर चुके हैं फाइनेंस

कारोबारी अमरेंद्र धारी सिंह होंगे RJD के राज्यसभा उम्मीदवार, अभयानंद सुपर 30 को कर चुके हैं फाइनेंस

PATNA : आरजेडी के राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम का आधिकारिक ऐलान थोड़ी देर में कर दिया जाएगा. लेकिन आरजेडी के अंदर खाने से जो खबर आ रही है उसके मुताबिक कारोबारी अमरेंद्र धारी सिंह को पार्टी राज्यसभा भेजेगी. अमरेंद्र धारी सिंह आरजेडी से जुड़े नहीं रहे हैं उनका कारोबार दिल्ली से नियंत्रित होता है. 


अमरेंद्र धारी सिंह पटना के दुल्हिन बाजार इलाके के रहने वाले हैं उनका रियल एस्टेट और केमिकल सेक्टर में बड़ा कारोबार  बताया जा रहा है. अमरेंद्र धारी सिंह भूमिहार जाति से आते हैं और वह बिहार के पूर्व डीजीपी अभयानंद के बेहद करीबी माने जाते हैं. अभयानंद की तरफ से चलाए जाने वाले सुपर थर्टी को भी अमरेंद्र धारी सिंह ने फाइनेंस किया था.