अमर सिंह की मौत की फैली अफवाह, बीमार अमर बोले- टाइगर अभी जिंदा है

1st Bihar Published by: Updated Tue, 03 Mar 2020 07:55:45 AM IST

अमर सिंह की मौत की फैली अफवाह, बीमार अमर बोले- टाइगर अभी जिंदा है

- फ़ोटो

DESK: सपा के सीनियर नेता रहे अमर सिंह इन दिनों बीमार चल रहे हैं. ऐसे में अफवाह फैली की उनकी मौत हो गई है. जिसके बाद अमर सिंह ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि टाइगर अभी जिंदा है.

अमर सिंह बोले कि वो जिंदा हैं और बीमारी से जूझ रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे कुछ लोग उनकी मौत की झूठी खबर सोशल मीडिया पर फैला रहे हैं. तबीयत पहले से अधिक खराब जरूर हुई है, लेकिन अब सुधार हो रहा है. अमर सिंह ने कहा कि बीमार, परेशान है, लेकिन डरा नहीं हूं. हिम्मत और जोश बाकी है. 

सिंगापुर में इलाज करा रहे अमर ने कहा कि हमारे शुभचिंतक और मित्रों ने ये अफवाह बहुत तेजी से फैलाई है कि यमराज ने मुझे अपने पास बुला लिया है. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. मेरा इलाज चल रहा है और मां भगवती की कृपा हुई तो जल्द ही वापस आउंगा. बता दें कि इससे पहले भी अमर सिंह ने वीडियो जारी कर बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन से माफी मांगी थी.