1st Bihar Published by: Updated Fri, 18 Dec 2020 04:54:52 PM IST
- फ़ोटो
DESK: तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में दो सगी बहनों समेत 6 लोगों की मौत हो गई है. यह घटना हरियाणा के अंबाला की है.
हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि नारायणगढ़ से एक ऑटो पर सवार होकर कुछ लोग जौली जा रहा था, लेकिन इस दौरान ही बरसू माजरा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि इलाज के लिए ले जाने के दौरान एक महिला की मौत हो गई. मृतक में दो महिलाओं की अब तक पुलिस पहचान नहीं कर पायी है. उनके बारे में पुलिस पता लगाने में जुटी हुई है.
दो सगी बहनों की मौत
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो सगी बहनों की मौत हो गई है. मृतक कोमल 21 साल की थी जबकि प्रियंका 22 साल की थी. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और सभी शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही, ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.