सिपाही ने महिला के साथ किया रेप, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दोस्त से भी कराया दुष्कर्म

सिपाही ने महिला के साथ किया रेप, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दोस्त से भी कराया दुष्कर्म

DESK: सिपाही ने महिला के साथ पहले को खुद रेप करता था. रेप के दौरान का वह कई वीडियो बना लिया था. वह महिला को बार-बार वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अपने दोस्त से रेप कराता था. यह मामला अलवर जिले के रैणी थाने की है. 

शिकायत करने पर थाने से भगाया

3 माह से परेशान महिला ने आरोपी सिपाही और उसके साथियों की करतूत पति को बताई.  पति महिला के साथ रैणी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए शिकायत दी. लेकिन उसी थाने में तैनात आरोपी के खिलाफ किसी ने शिकायत दर्ज नहीं की. यही नहीं महिला और उससे के पति को थाने से धक्का देकर भगा दिया गया 

एसपी ने आरोपी को किया लाइन हाजिर

परेशान महिला और पति अलवर एसपी के पास पहुंची और घटना की जानकारी दी. महिला ने एसपी से कहा कि वह घूमने जाती तो संजय ने उसका पीछा करना शुरू किया और उसको परेशान करता था. वह उसे धमकी देकर जबरन रेप किया और बदनाम करने की धमकी दी. फिर वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अपने दोस्त से रेप कराया. महिला के शिकायत के बाद एसपी ने केस दर्ज करने का आदेश दिया. आरोपी सिपाही संजय कुमार को एसपी तेजस्वनी गौतम ने लाइन हाजिर कर दिया है. महिला से रेप के मामले की जांच राजगढ़ थानाधिकारी की सौंपी है.