DESK: इस वक्त की बड़ी खबर एनआईए की कार्रवाई को लेकर आ रही है. एनआईए ने अलकायदा के 9 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. टीम ने यह कार्रवाई दो राज्यों में की है. यह बड़ी कार्रवाई पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद और केरल के एर्नाकुलम में किया की है. दोनों जगहों पर छिपे अलकायदा के 9 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. आतंकियों ने एनआईए की टीम पूछताछ कर रही है. कार्रवाई कर एनआईए ने अल-कायदा मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है.
3 केरल और 6 बंगाल से पकड़े गए
आतंकियों की गिरफ्तारी के बारे में बताया जा रहा है कि केरल के एर्नाकुलम से 3 और पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से 6 को पकड़ा गया है. ये सभी आतंकी कई सुरक्षा प्रतिष्ठान पर हमला करने के प्लानिंग में थे, लेकिन इससे पहले ही एनआईए की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आतंकियों की उम्र के बारे में बताया जा रहा है कि सभी 20-25 साल के बीच के हैं. जिस इलाके में रहते थे वहां के लोगों को बताया था कि वह मजदूर है और यहां पर रहकर काम करते हैं. लेकिन इनकी हरकतों पर एनआईए की निगाह थी. जिसके बाद आज सभी को गिरफ्तार कर लिया.
दोनों राज्यों में मिल रहा बढ़ावा-बीजेपी
इस खबर के साथ ही बीजेपी के सीनियर नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया हैं. गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया कि इन दो राज्यों में ऐसे तत्वों का मनोबल बढ़ा हुआ है. इनलोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत है.